बंगाल विधानसभा चुनाव : TMC ने ‘दीदीर दूत’ को मैदान में उतारा, एक लाख से ज्यादा लोगों ने किया ‘दीदीर दूत’ एप को डाउनलोड

बंगाल में जारी सियासी घमासान नित नए रंग ले रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले वोटरों को रिझाने के लिए भाजपा जहां राज्य में परिवर्तन रथयात्रा निकाल रही है, वहीं सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने उसके जवाब में ‘दीदीर दूत’ मैदान में उतार दिया है। शनिवार को इसे तृणमूल सांसद व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने सोनारपुर में रैली के दौरान हरी झंडी दिखाई।

दीदीर दूत के जरिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के विभिन्न नेता पूरे राज्य में प्रचार करेंगे। दीदीर दूत के जरिए दीदी यानी ममता बनर्जी का संदेश मतदाताओं तक पहुंचाने की योजना बनाई गई है।

बंगाल में जारी सियासी घमासान नित नए रंग ले रहा है। सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रचार के लिए ‘दीदीर दूत’ एप भी लांच किया है। इस एप पर लोग अपनी समस्याएं व संदेश भी भेज सकेंगे, जिन्हें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं देखेंगी। चार फरवरी को इसे लांच किए जाने के बाद अब तक एक लाख से ज्यादा ग्राहक इस एप का डाउनलोड कर चुके हैं।

गौरतलब है कि बंगााल में बाजी पलटने में जुटी भाजपा राज्य में पांच चरणों में रथयात्रा निकाल रही है। बीते दिनों पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नदिया जिले के नवद्वीप से इसका आगाज किया। इसे परिवर्तन यात्रा नाम दिया गया है। इसमें एक बस को आधुनिक रथ का रूप दिया गया है। यह भी पूरे बंगााल में भ्रमण करेगा। नौ फरवरी को नड्डा ने बीरभूम जिले में तारापीठ से इसके तीसरे चरण का शुभारंभ किया, जबकि 11 फरवरी को गृहमंत्री अमित शाह ने कूचबिहार से इसके चौथे चरण का आगाज किया। अंतिम चरण में यह कोलकाता व आसपास के क्षेत्र को कवर करेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com