पश्चिम बंगाल के बांकुरा में रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ममता दीदी ने आदिवासियों के अधिकार देने में भी कटमनी मांगा है। वनपत्र अधिकार देने में कटमनी देना पड़ता है। भाजपा सरकार बना दीजिए किसी आदिवासी भाई को सर्टिफिकेट लेने के लिए 100 रुपये नहीं देने पड़ेंगे.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘हाल ही में, ममता दीदी घायल हो गई हैं, टीएमसी कार्यकर्ता कह रहे हैं कि यह किसी साजिश का हिस्सा है, हालांकि चुनाव आयोग का कहना है कि यह सिर्फ एक दुर्घटना थी! मैं पूछना चाहता हूं कि दीदी, जो घायल है और एक व्हीलचेयर में घूम रही है, क्या वह उन 130 माताओं के दर्द के बारे में जानना चाहती है, जिन्होंने राजनीतिक हिंसा के कारण अपने बच्चों को खो दिया है?
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जो सरकार तुष्टिकरण करती है, वो सरकार नहीं चाहिए, बंगाल में दुर्गा पूजा करनी है, तो कोर्ट में जाना पड़ता है, आदिवासियों के वन भूमि के अधिकार नरेन्द्र मोदी जी देना चाहते हैं, लेकिन टीएमसी के गुंडे इसके लिए भी भ्रष्टाचार कर रहे हैं, मैं आपसे वादा करता हूं कि आप मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बना दीजिए, फॉरेस्ट राइट कानून का फायदा अफसर आपको घर आकर पहुंचाएंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
