पश्चिम बंगाल में चुनावी रणभेरी बज चुकी है। 27 मार्च को पहले चरण का चुनाव होना है। भाजपा के स्टार प्रचारक और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात तारीख से अपने प्रचार अभियान का श्रीगणेश करने वाले हैं।
कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में सात मार्च यानी अगले रविवार को पहली रैली होगी। अब भाजपा नेता इस रैली को सुपरहिट बनाने में जुट चुके हैं। कार्यकर्ता डोर टू डोर कैंपेन चला रहे हैं। करीब 10 लाख लोगों को रैली में जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।
चुनाव की कमान संभाल रहे बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय जोश से लबरेज हैं। वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय के साथ वह इस रैली की तैयारियों का जायजा लेने भी पहुंचे, इस दौरान उन्होंने विजयवर्गीय ने कहा कि यह इतिहास की सबसे बड़ी रैली होगी, साथ ही उन्होंने राज्य की सत्ता से ममता बनर्जी की विदाई भी तय बता दी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
