प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिगेड परेड ग्राउंड के मंच पर पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद ग्राउंड से भारत माता की जय और जय श्री राम के नारे लगे। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने हाथ हिलाकर मंच से लोगों का अभिवादन किया और पूरे मंच का दौरा किया।
कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने भारत माता की जय के नारे के साथ संबोधन की शुरुआत की. पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल से निकले महान व्यक्तित्वों ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को सशक्त किया.
बंगाल की इस धरती ने एक विधान, एक निशान, एक प्रधान के लिए बलिदान देने वाला सपूत हमें दिया. ऐसी पावन मिट्टी को मैं नमन करता हूं.
पीएम ने कहा कि बंगाल की इस धरती ने हमारे संस्कारों को ऊर्जा दी है. बंगाल की इस धरती ने भारत की आज़ादी के आंदोलन में नए प्राण फूंके. बंगाल की इस धरती ने ज्ञान-विज्ञान में भारत का गौरव बढ़ाया. ममता दीदी ने बंगाल को धोखा दिया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
