पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) छोड़कर भाजपा में नेताओं के आने का सिलसिला जारी है। इसी बीच पिछले हफ्ते टीएमसी छोड़ भाजपा का दामन थामने वाले पूर्व वन मंत्री राजीव बनर्जी को गृह मंत्रालय ने ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। वहीं देशभर में यात्रा के दौरान उन्हें ‘वाई प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।

पिछले हफ्ते शुक्रवार को टीएमसी छोड़ने के बाद, बनर्जी शनिवार को चार अन्य टीएमसी नेताओं के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे। डोमजूर से विधायक रहे राजीव बनर्जी पिछले कुछ हफ्तों से टीएमसी नेताओं के एक वर्ग के खिलाफ अपनी शिकायतें कर रहे थे। वह अब उन टीएमसी नेताओं और विधायकों की कड़ी में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने हाल ही में ममता बनर्जी खेमे को छोड़ा है और भाजपा में शामिल हुए हैं।
बनर्जी की सुरक्षा ऐसे समय पर बढ़ाई गई है जब पिछले साल दिसंबर में पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर हमला हुआ था। हमले के बाद, भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय को जेड श्रेणी की सुरक्षा और बुलेटप्रूफ कार दी गई थी। वहीं सुवेंदु अधिकारी को भी जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।
विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद राजीव ने कहा था, ‘मैंने आज विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। मैं अभी भी पार्टी का सदस्य हूं। लेकिन मैं अभी तक मानसिक रूप से कोई कदम उठाने के लिए तैयार नहीं हूं। मेरा मानना है कि लोगों के लिए अच्छा करना, गतिशील लोकतंत्र में पार्टी की संबद्धता आवश्यक है।’
उन्होंने कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भेजे अपने त्याग पत्र में लिखा था, ‘पश्चिम बंगाल के लोगों की सेवा करना बहुत सम्मान और सौभाग्य की बात है। इस अवसर को पाने के लिए मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं और सभी को धन्यवाद देता हूं।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal