महू तहसील के हरसोला गांव की तरह ही धार जिले का डेहरी भी कैंसर की चपेट में है। ग्रामीणों का दावा है कि वर्ष 2017 से अब तक (एक साल में) यहां 7 लोगों की मौत कैंसर से हो चुकी है, जबकि 12 लोग अभी इस बीमारी से पीड़ित हैं। इनमें आठ महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर है। बीमारी बढ़ने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन ग्रामीण दूषित पानी को इसकी वजह बता रहे हैं।
इंदौर। हरसोला में कैंसर के संदिग्ध मरीजों की तलाश के लिए किए गए सर्वे के बाद शनिवार को संदिग्ध 29 मरीजों की फर्स्ट स्क्रीनिंग (शुरुआती जांच) की गई। इनमें से 15 मरीजों में कैंसर के लक्षण मिले। शासकीय कैंसर अस्पताल में अब इनकी अन्य जांच होगी। इन मरीजों में ब्रेस्ट, माउथ और सर्वाइकल कैंसर के लक्षण मिले हैं। डॉक्टरों के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह पता चला है।