गणतंत्र दिवस के खास मौके पर फ्लिपकार्ट और अमेजन पर बंपर सेल की शुरुआत हो रही है जिसमें स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप समेत कई प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा।
19 जनवरी से शुरू होने वाली इस सेल को लेकर तमाम मोबाइल कंपनियां अपने ऑफर्स पेश कर रही हैं। इसी कड़ी में मोटोरोला ने कहा है कि 19-22 जनवरी को फ्लिपकार्ट पर आयोजित होने वाली रिपब्लिक डे सेल में मोटोरोला के स्मार्टफोन पर 5,000 रुपये तक की छूट मिलेगी।
इस सेल में मोटोरोला के फोन पर कोटक और आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी जो कि अधिकतम 1,500 रुपये होगी।
इस फोन की कीमत 13,999 रुपये है लेकिन इस सेल में इसे सिर्फ 8,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड पाई 9.0 मिलेगा।
इस फोन में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है। इसके अलावा इस फोन में सैमसंग का एक्सिनॉज 9609 प्रोसेसर है जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है।
इस फोन में ग्राफिक्स के लिए माली G72 MP3 GPU और 4 जीबी रैम है। Motorola One Action में 128 जीबी की स्टोरेज है।इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का, दूसरा 2 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का है।
कैमरे के साथ वीडियो स्टेबलाइजेशन मिलेगा। साथ ही रियर कैमरे से वर्टिकल स्थिति में भी लैडस्कैप वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकेगा। फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।