अपने ग्राहकों को नंबर ट्रैकिंग एप ट्रूकॉलर ने आखिरकार वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (VoIP) कॉलिंग की सुविधा दे दी है. ट्रूकॉलर के कॉलिंग फीचर का नाम ट्रूकॉलर वॉयस रखा गया है.
इससे पहले पिछले सप्ताह ही एक लीक रिपोर्ट में ट्रूकॉलर के कॉलिंग फीचर का दावा किया गया था. लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अब कंपनी ने कर दी है. अब आसानी से ट्रूकॉलर के यूजर्स वाई-फाई या मोबाइल के इंटरनेट नेटवर्क के जरिए देश-दुनिया में फ्री में वॉयस कॉलिंग कर सकेंगे, ट्रूकॉलर का यह फीचर फिलहाल सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही जारी हुआ है. उम्मीद है कि जल्द ही इसे आईफोन के लिए भी लॉन्च किया जाएगा. एक अलग से बटन यूजर्स को इस एप में उपलब्ध किया गया है. पिछले सप्ताह आई रिपोर्ट में दावा किया गया था कि यह फीचर सिर्फ प्रीमियम यूजर्स को मिलेगा. साथ ही इस सुविधा के लिए यूजर्स को पैसे भी देने पड़ सकते हैं, लेकिन कंपनी ने शुल्क के लिए अभी कुछ आधिकारिक तौर पर नहीं कहा है. ट्रूकॉलर की मासिक प्रीमियम शुल्क 19 रुपये है जिसे आप एक साल के लिए भी टैक्स के साथ 225.50 रुपये में ले सकते हैं. इसके अलावा एक साल के लिए 4,999 रुपये में ट्रूकॉलर की गोल्ड सेवा ली जा सकती है.