दिल्ली: जानिए फोर्ड इंडिया ने नई क्रॉस हैचबैक फ्रीस्टाइल को जिसे आज दिल्ली में लॉन्च किया गया
-नई फ्री स्टाइल पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध होगी इसके पेट्रोल और डीजल में 4-4 वेरिएंट मिलेंगे
-भारत में मौजूदा 5 कारों से होगा इस कार का सामना होगा
-फोर्ड फ्री-स्टाइल के पेट्रोल मॉडल की कीमत 5.09 लाख रुपये से लेकर 6.94 लाख रुपये के बीच है
-इसकी डीजल मॉडल की कीमत 6.09 लाख रुपये से लेकर 7.89 लाख रुपये के बीच है
-फोर्ड ने फ्रीस्टाइल कीमत से अब इस सेगमेंट में सबको चुनौती दे दी है
-फ्रीस्टाइल का मुकाबला हुंडई आई20 एक्टिव, होंडा डब्ल्यूआर-वी, टोयोटा इटियॉस क्रॉस, मारूति स्विफ्ट और टाटा नेक्सन जैसी कारों से होगा
-इंजन की बात करें तो फोर्ड फ्रीस्टाइल में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प मिलेगा
-पेट्रोल वेरिएंट में ड्रैगन फैमिली का नया 1.2 लीटर 3-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 96 पीएस की पावर और 120 एनएम का टॉर्क देगा
-इसके माइलेज का दावा 19 किमी प्रति लीटर है
-डीज़ल वेरिएंट में एस्पायर और ईकोस्पोर्ट वाला 1.5 लीटर इंजन मिलेगा, जो 100 पीएस की पावर और 215 एनएम का टॉर्क देगा
-इसके माइलेज का दावा 24.4 किमी प्रति लीटर है
सेफ्टी के इसमें 6 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), एक्टिव रोलओवर -प्रोटेक्शन, हिल लॉन्च असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, रियर व्यू कैमरा और इमरजेंसी असिस्टेंस जैसे फीचर मिलेंगे
-इसके अलावा कार में 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट, की-लैस एंट्री, ऑटो हैडलैंप्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, 15 -इंच अलॉय व्हील देखे जा सकते हैं