सबसे अमीर भारतीय मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने फॉर्च्यून की “चेंज दि वर्ल्ड” सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है। सूची में दुनिया भर की ऐसी कंपनियों को शामिल किया गया है जिन्होंने दुनिया को सामाजिक समस्याएं सुलझाने में मदद देकर अपने मुनाफे का रास्ता बनाया। फॉर्च्यून द्वारा जारी इस सूची में जियो फार्मा कंपनी मर्क और बैंक ऑफ अमेरिका से भी आगे रही है। सूची में चीन कंपनी की अलीबाबा को पांचवां स्थान मिला है। उसके ही फूड एंड ड्रग स्टोर क्रोगर को छठा स्थान प्राप्त हुआ। इंडस्ट्रियल मशीनरी कंपनी एबीबी को आठवां और नेटवर्क व कम्युनिकेशन कंपनी ह्यूजेज नेटवर्क सिस्टम को दसवां स्थान मिला।
फॉर्च्यून के अनुसार अगर इंटरनेट की सुविधा मूलभूत मानवाधिकार है, जैसा संयुक्त राष्ट्र ने 2016 के ग्र्रीष्मकाल में घोषित किया था, तो रिलायंस जियो किसी अन्य कंपनी के विस्तार से कहीं ज्यादा श्रेय पाने के योग्य है। जियो ने सितंबर 2016 में फ्री कॉल्स और सस्ती डाटा सर्विस के साथ देश के टेलीकॉम सेक्टर में कदम रखकर तूफान ला दिया था। इसके बाद प्रतिस्पर्धी कंपनियों को विलय के लिए बाध्य होना पड़ा। जियो अब तक 21.5 करोड़ ग्र्राहक जुटा चुकी है और फायदे में आ गई है।