सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के करीब 3 करोड़ यूजर्स के अकाउंट में हैकर्स ने सेंध लगाई है। फेसबुक ने इस बात का खुलासा एक ब्लॉग पोस्ट में किया है। आपको बता दें कि 2 करोड़ 90 लाख यूजर्स के फेसबुक अकाउंट से डाटा चोरी होने की खबर सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 1.5 करोड़ यूजर्स के नाम और कॉन्टैक्ट की डिटेल चुराई गई है। इनमें यूजर्स के फोन नंबर, ईमेल और प्रोफाइल आदि शामिल हैं। वहीं, 1.4 यूजर्स के यूजरनेम, जेंडर, भाषा, रिलेशनशिप, धर्म, जन्मदिन, एजुकेशन और आखिरी 10 जगहों पर विजिट करने की डीटेल्स हैक की गई हैं।
फेसबुक का क्या है कहना?
फेसबुक ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया, “इस मामले को लेकर फेसबुक FBI का सहयोग कर रही है। FBI इस मामले की सक्रिय रूप से जांच-पड़ताल कर रहा है।” इस हैकिंग के चलते फेसबुक यूजर्स के अकाउंट अपने आप ही लॉग आउट होने लगे। फेसबुक इस साइबर अटैक की जांच कर यह पता लगा रहा है कि हैकर्स ने उनके अकाउंट्स से क्या जानकारी चुराई है। इसकी जानकारी यूजर्स को भी दी जाएगी। फेसबुक ने कहा कि जितने फेसबुक अकाउंट में हैकिंग का अंदाजा लगाया गया है उससे कम यूजर्स ही प्रभावित हुई हैं। यह अटैक एक सिक्योरिटी में चूक के चलते हुई है। इसे फेसबुक से हटा दिया गया है।
पहले भी हुआ था अटैक:
फेसबुक ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा था कि हमारे इंजीनियर्स ने एक सिक्योरिटी ब्रीच के बारे में पता लगाया है। इस सिक्योरिटी ब्रीच का असर हमारे 5 करोड़ यूजर अकाउंट्स पर पड़ा है। हम इस सिक्योरिटी ब्रीच को गंभीरता से ले रहे हैं और सभी को यह बताना चाह रहे हैं कि यूजर्स के अकाउंट्स को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी कदम जल्द उठा लिया है।
फेसबुक के 5 करोड़ यूजर्स के अकाउंट्स में ”View As” फीचर के जरिए एक्सेस टोकन को हैक कर लिया गया था। इस एक्सेस टोकन वजह से Facebook यूजर्स अपने अकाउंट में हमेशा लॉग्ड-इन रहते हैं। यूजर्स बिना पासवर्ड दर्ज किए ही दोबारा फेसबुक में लॉग-इन कर लेते हैं। हैकर्स ने इसी डिजीटल टोकन पर अटैक किया था। Facebook ने कहा कि इस बग को ठीक कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त 40 मिलियन यानी 4 करोड़ अतिरिक्त यूजर्स के एक्सेस टोकन को भी रीसेट कर दिया गया है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
