फेसबुक हेट स्पीच: राहुल गांधी बोले- मामले की तुरंत की जाए जांच, दोषियों पर हो कार्रवाई

फेसबुक हेट स्पीच का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. वॉल स्ट्रीट जनरल के नए खुलासे के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने फेसबुक और वाट्सऐप के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. राहुल ने कहा कि इस मामले की तुरंत जांच होनी चाहिए और जब वह दोषी मिलते हैं, फिर कार्रवाई होनी चाहिए.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘अंतर्राष्ट्रीय मीडिया ने भारत के लोकतंत्र और सामाजिक सद्भाव पर फेसबुक और वाट्सएप के हमले को पूरी तरह से उजागर किया है. हमारे देश के मामलों में किसी को भी, यहां तक की विदेश कंपनी को भी, हस्तक्षेप करने की अनुमति नहीं जा सकती है. तुरंत जांच करनी चाहिए और दोषी पाए जाने पर दंडित किया जाना चाहिए.’

कांग्रेस ने की जेपीसी जांच की मांग

वहीं, कांग्रेस ने पूरे मामले की जेपीसी जांच हो, फेसबुक इंडिया और नामित लोगों के मामलों की आपराधिक जांच और फेसबुक और व्हाट्सएप के लिए लंबित सभी अनुमोदन और लाइसेंस को जांच पूरी होने तक रोकने की मांग की है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र को कमजोर करने में फेसबुक और व्हाट्सएप की भूमिका अब निर्विवाद और संदेह से परे है.

क्या है नया खुलासा
अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने फेसबुक की सीनियर अधिकारी अंखी दास से जुड़े कुछ अहम दावे किए हैं. बताया गया है कि अंखी दास ने चुनाव में कांग्रेस की हार को तीस साल की जमीनी मेहनत के बाद मुक्ति बताते हुए एक अलग अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी. साथ ही चुनावी कैंपेन में भी उनकी भूमिका को लेकर सवाल उठाए गए हैं.

अंखी दास फेसबुक की इंडिया पब्लिक पॉलिसी हेड भी हैं और हाल ही में वॉल स्ट्रीट जर्नल ने ही अपनी एक खबर में दावा किया था कि कैसे बीजेपी से जुड़े नेताओं की हेट स्पीच पर फेसबुक ने दोहरे मापदंड अपनाए. ये कहा गया कि अंखी दास ने बीजेपी से जुड़े ऐसे नेताओं की हेट स्पीच पर बैन लगाने का विरोध किया.

अंखी दास ने चुनाव में कांग्रेस की हार पर लिखा था कि आखिरकार, तीस साल के जमीनी काम से भारत को स्टेट सोशलिज्म से मुक्ति मिल गई. वहीं दूसरी तरफ जीत के लिए नरेंद्र मोदी को स्ट्रॉन्गमैन बताया गया. इस तरह की अंखी दास की पोस्ट 2012 से 2014 के बीच की बताई गई हैं, जो भारत में काम करने वाली फेसबुक टीम के ग्रुप को भेजी गई थीं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com