सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही के मुनाफे में जबर्दस्त उछाल देखने को मिला है। कंपनी को पहली तिमाही में 8.03 अरब डॉलर(51 करोड़ रुपये) की कमाई हुई है, जो कि पिछले साल के मुकाबले 49 फीसदी ज्यादा है।
कमाई में उछाल के कारण कंपनी के मुनाफा भी 76 फीसदी अधिक हुआ है। कंपनी को पहली तिमाही में 3 अरब डॉलर(19200 करोड़ रुपये) का मुनाफा हुआ है।
85 फीसदी कमाई मोबाइल एडवर्टाइजिंग से
कंपनी ने कहा कि उसको विज्ञापन के जरिए जो कमाई हुई है उसमें 85 फीसदी हिस्सा मोबाइल से आया है। यह पिछले साल की तिमाही के मुकाबले 82 फीसदी ज्यादा है। वहीं पेमेंट और दूसरी फीस से होने वाली कमाई सालाना आधार पर 3 फीसदी घटकर 17.5 करोड़ डॉलर (करीब 1120 करोड़ रुपए) रह गई।
194 करोड़ के पार पहुंचे मंथली यूजर्स
फेसबुक ने कहा कि पहली तिमाही में उसके मंथली एक्टिव यूजर्स बढ़कर 194 करोड़ हो गए हैं। पिछले साल ये 186 करोड़ थे। वहीं डेली एक्टिव यूजर्स की तादाद 128 करोड़ रही, जो सालाना आधार पर 18 फीसदी ज्यादा हैं। कंपनी के यूजर बेस की ग्रोथ रेट 4.3 फीसदी रही, जोकि पिछले साल यह ग्रोथ रेट 3.91 फीसदी था।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
