कोरोना संक्रमित स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को अब सीने में संक्रमण के बाद एहतियातन पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। अब उनका इलाज वहां होगा। अभी तक अंबाला छावनी सिविल अस्पताल में उपचाराधीन थे, उनके साथ एक फिजिशियन और एक बेहोशी के डॉक्टर को भी भेजा गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का सीपी (कांवलेसंट प्लाज्मा) का स्तर सुधर रहा है।

पहले सीपी 14 था, जो बढ़कर 21 हो गया है। शनिवार को देर शाम स्वास्थ्य मंत्री का सीटी स्कैन कराया गया। इसमें फेफड़ों में संक्रमण सामने आया।
इसके बाद एहतियात के तौर पर उन्हें पूरी तैयारी के साथ रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। मंत्री अनिल विज के भाई, जो कोरोना संक्रमित हैं, का भी सीटी स्कैन हुआ।
रिपोर्ट ठीक आने पर उन्हें रेफर करने की जरूरत नहीं पड़ी। आठ दिन में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री विज का यह तीसरा सीटी स्कैन था। पहले दो तो नार्मल आए थे लेकिन तीसरे में इंफेक्शन सामने आया। डॉक्टरों के अनुसार पीजीआई में उनका इलाज और बेहतर तरीके से हो सकेगा, इसलिए उन्हें रेफर किया है। उनका स्वास्थ्य पहले से बेहतर है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal