कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप अब अगले साल भारत में ही 17 फरवरी से सात मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा.

विश्व फुटबाल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने महामारी से पैदा हुई परिस्थितियों का गहन मूल्यांकन करने के बाद मंगलवार को यह फैसला किया.
पहले इस टूर्नामेंट का आयोजन इस साल दो से 21 नवंबर के बीच होना था, लेकिन विश्वभर में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के कारण पिछले महीने इसे स्थगित कर दिया गया था.
फीफा ने घोषणा की कि टूर्नामेंट के मूल पात्रता मानदंड बने रहेंगे और इस तरह से उसने एक जनवरी 2003 या उसके बाद और 31 दिसंबर 2005 या उससे पहले जन्मे खिलाड़ियों को इसमें भाग लेने की छूट दे दी.
फीफा ने बयान में कहा, ‘कोविड-19 महामारी के प्रभाव और फीफा परिसंघ कोविड-19 कार्य समूह की सिफारिशों के गहन मूल्यांकन के बाद फीफा परिषद ब्यूरो ने टूर्नामेंट के लिए प्रस्तावित नई तिथियों की पुष्टि करने का फैसला किया.’
इस प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग लेंगी और इसका आयोजन पांच स्थलों (अहमदाबाद, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, कोलकाता, नवी मुंबई) पर किया जाएगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal