फिल्म मोतीचूर चकनाचूर का नया गाना छोटी छोटी गल रिलीज हो गया है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आथिया शेट्टी अहम किरदार अदा करने वाले है. फिल्म 15 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही. नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आथिया शेट्टी की फिल्म मोतीचूर चकनाचूर की रिलीज में महज 15 दिन रह गए हैं, ऐसे में मेकर्स फिल्म के नए-नए गाने को रिलीज करने में लगे हुए हैं, जिससे दर्शको में फिल्म को लेकर उत्साह बनी रहे. मेकर्स ने अब जो फिल्म का नया गाना रिलीज किया है, छोटी छोटी गल ये बहुत ही ज्यादा मजेदार है.
इस गाने के वीडियों में आथिया शेट्टी नवाजुद्दीन सिद्दीकी से गुस्से में नजर आ रही हैं, तो वहीं आथिया शेट्टी के नाराज होने से नवाजुद्दीन सिद्दीकी को कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा है. मोतीचूर चकनाचूर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आथिया शेट्टी पति पत्नी की भूमिका में नजर आने वाले हैं, फिल्म की स्टोरी से ज्यादा मजेदार है इनकी जोड़ी. मोतीचूर चकनाचूर के मेकर्स फिल्म के जरिए बड़े परदे पर एकदम अलग और फ्रेश जोड़ी को उतारने जा रहे हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आथिया शेट्टी पहली बार एक साथ स्क्रिन शेयर कर रहे हैं, और फिल्म में दोनो पति पत्नी की भूमिका में नजर आने वाले हैं. ऐसे में दर्शको में इनकी जोड़ी को बड़े परदे पर देखने के लिए गजब की उत्साह देखने को मिल रही है, क्योंकि देखा जाए तो ये एकदम अलग तरह की जोड़ी है. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आथिया शेट्टी की फिल्म तो टाइटल को लेकर भी चर्चा में बनी हुई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal