फिलीपींस में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। दक्षिणी फिलीपींस में मैगुइंडानाओ प्रांत (Maguindanao province) में 6.4 तीव्रता के साथ इन झटकों ने लोगों को हिला दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के अनुसार, फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजी एंड ज्वालामुखी (फिवोलकस) ने कहा कि भूकंप रात 1.08 बजे आया था, जिसका केंद्र कॉटाबेटो सिटी से लगभग 13 किमी दक्षिण पूर्व में 543 किलोमीटर की गहराई पर रहा। फिलहाल इस भूकंप से अभी किसी भी प्रकारक के नुकसान की कोई भी खबर नहीं आई है।
फिवोलकस के मुताबिक, भूकंप को सारंगानी प्रांत के अलाबेल, कियाम्बा और मालुंगोन, दक्षिण कोटाबातो प्रांत के तुपी, जनरल सैंटोस सिटी और कोरोनाडल शहर में भी महसूस किया गया। फिलीपींस की भौगोलिक स्थिति प्रशांत रिंग ऑफ फायर के साथ होने के कारण यहां अक्सर भूकंपीय गतिविधियां होती रहती हैं। बता दें पहले ही देश कोरोना संकट से जूझ रहा है। ऐसे में लगातार देश-विदेश से भूकंप की खबरें सामने आ चुकी हैं।