फिलीपींस आज सुबह भूकंप के दो बड़े झटकों से हिल उठा। फिलीपींस के मुख्य लुज़ोन द्वीप के उत्तर में बाटनेस द्वीपसमूह में दो भूकंप के झटकों में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य लोग घायल हो गए हैं।

पहला भूकंप, स्थानीय समयानुसार सुबह 4 बजकर 16 मिनट पर आया। यह भूकंप 12 किमी की गहराई पर, इटबायट शहर से लगभग 12 किलोमीटर उत्तर पूर्व में आया था। 6.4 तीव्रता का दूसरा भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजकर 38 मिनट पर आया।
फिवोलकस के निदेशक रेनाटो सॉलिडम ने एक स्थानीय रेडियो स्टेशन को बताया कि इस तरह की तीव्रता के भूकंप से घरों और बुनियादी ढांचे को मामूली नुकसान हो सकता है। संस्थान के अनुसार, बास्को और सबतांग शहरों में भी झटके महसूस किए गए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal