कभी डीप नेक, तो कभी हाई स्लिट और अब बैकलेस गाउन में बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं। फरवरी के महीने में उनकी यह तस्वीर तापमान बढ़ा रही है।
फिल्म ‘बेफिक्रे’ के बाद सीरियल किसर का तमगा पा चकुीं वाणी कपूर स्टाइल, ग्रेस और हॉटनेस का डेडली कॉम्बिनेशन हैं। डिजाइनर निखिल थंपी के इस ब्लैक एंसेंबल में वह जलवे बिखेर रही हैं।
वाणी कपूर की यह ब्लैक ड्रेस उनकी टोन्ड फिगर को बखूबी कॉम्पलिमेंट कर रही है। एक्सेसरीज के नाम पर उन्होंने केवल अंगूठी पहनी। कम मेकअप, पिंक लिप्स और खुले बाल उनके लुक को चार चांद लगा रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करते हुए बॉलीवुड डिवा ने लिखा- ‘Go Bold or Go Home’ यानी ‘बोल्ड हो जाओ या घर जाओ।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal