मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस यूनिट के मिनिस्टरियल सिक्योरिटी डिवीजन (एमएसडी) के प्रमुख ने नेताओं और सिक्योरेटी सेकशन्स को एक लेटर में कहा है, “ऐसे ही और भी कई हमले हो सकते हैं।” इसमें कहा गया है कि हो सकता है कि हमलावर हमलों के लिए सेना की वर्दी और वैन की मदद लें। साथ ही लेटर में लिखा है कि लड़ाके रविवार और सोमवार को पांच जगहों को निशाना बना सकते हैं।श्रीलंका के सुरक्षा अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि है कि ईस्टर बम धमाकों को अंजाम देने वाले इस्लामिक स्टेट के लड़ाके आगे भी ऐसा ही कुछ करने की योजना बना रहे हैं। ये लड़ाके हमला करने के लिए वैन और सेना की वर्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं
![](https://livehalchal.com/wp-content/uploads/2019/04/sri-lanka-1.jpg)