भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस हाई प्रोफाइल मैच के लिए आईसीसी ने अंपायर्स के नामों की घोषणा कर दी है।
अंपायर जगत के दो प्रतिष्ठित नाम ऑस्ट्रेलिया के पॉल रीफील और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ को मैदानी अंपायर्स की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तीसरे अंपायर की जिम्मेदारी जोएल विलसन को सौंपी गई है। श्रीलंका के कुमार धर्मसेना चौथे अंपायर होंगे। श्रीलंका के रंजन मदुगले मैच रेफरी की भूमिका निभाएंगे।
बता दें कि भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर खिताबी मुकाबले में जगह पक्की की थी। वहीं, न्यूजीलैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से पटखनी देकर फाइनल में जगह बनाई थी।
अंपायर्स को अच्छा अनुभव
58 साल के पॉल रीफील ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर रह चुके हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर में संपन्न दूसरे सेमीफाइनल में मैदानी अंपायर की भूमिका निभाई थी। वहीं 61 साल के इलिंगवर्थ ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले सेमीफाइनल में मैदानी अंपायर की जिम्मेदारी निभाई थी।
इलिंगवर्थ को चार बार आईसीसी के साल के सर्वश्रेष्ठ अंपायर का खिताब मिल चुका है। वह 2023 वनडे वर्ल्ड कप और 2024 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में अंपायरिंग कर चुके हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप चरण में मुकाबले के दौरान भी रिचर्ड इलिंगवर्थ ने मैदानी अंपायर की भूमिका निभाई थी। इस मैच को भारत ने 44 रन से जीता था।
मैच ऑफिशियल्स
मैदानी अंपायरर्स – पॉल रीफील और रिचर्ड इलिंगवर्थ
थर्ड अंपायर – जोऐल विलसन
चौथे अंपायर – कुमार धर्मसेना
मैच रेफरी – रंजन मदुगले
याद दिला दें क भारतीय टीम 12 मार्च से दुबई में ठहरी हुई है और यहां की तीनों पिचों पर मैच खेल चुकी है। वहीं, न्यूजीलैंड को लाहौर से दुबई पहुंचना पड़ रहा है क्योंकि उसने दूसरा मैच लाहौर में खेला था।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
