आयुष्मान खुराना की फ़िल्म शुभ मंगल ज़्यादा सावधान दूसरे हफ़्ते में सधी हुई रफ़्तार से आगे बढ़ रही है। दूसरे मंगलवार को फ़िल्म के कलेक्शंस सोमवार के मुकाबले नीचे आये, मगर गिरावट बेहद मामूली है।
इस रफ़्तार से माना जा रहा है कि फ़िल्म दूसरे हफ़्ता ख़त्म होते-होते 60 करोड़ के पड़ाव को पार कर लेगी। हालांकि तीसरे हफ़्ते में बाग़ी 3 से फ़िल्म को टकराना होगा।
मंगलवार (3 मार्च) को शुभ मंगल ज़्यादा सावधान ने 1.35 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके साथ फ़िल्म का 12 दिनों का नेट कलेक्शन 56.98 करोड़ हो चुका है। दूसरे हफ़्ते में शुभ मंगल सावधान के कलेक्शंस देखें तो फ़िल्म ने दूसरे शुक्रवार को 2.08 करोड़, शनिवार को 3.25 करोड़, रविवार को 4.06 करोड़ और सोमवार को 1.40 करोड़ जमा किये थे।
21 फरवरी को रिलीज़ हुई शुभ मंगल ज़्यादा सावधान ने पहले शुक्रवार को 9.55 करोड़ कमाये थे, जबकि शनिवार को कलेक्शंस में बढ़ोत्तरी हुई और 11.08 करोड़ जमा कर लिये थे।
वहीं रविवार को भी कमाई बढ़ी और कलेक्शंस 12.03 करोड़ पर पहुंच गये थे। पहले सोमवार को फ़िल्म ने 3.87 करोड़, मंगलवार को 3.07 करोड़, बुधवार को 2.62 करोड़ और गुरुवार को भी 2.62 करोड़ ही जमा किये थे। पहले हफ़्ते में फ़िल्म ने 44.84 करोड़ बटोर लिये थे।
शुभ मंगल ज़्यादा सावधान के साथ विक्की कौशल की भूत द हॉन्टेड शिप रिलीज़ हुई थी, मगर यह फ़िल्म दर्शकों को प्रभावित करने में असफल रही। दूसरे हफ़्ते में शुभ मंगल ज़्यादा सावधान के सामने तापसी पन्नू की थप्पड़ आ गयी, मगर यह फ़िल्म भी बहुत बड़ी चुनौती साबित नहीं हुई। अब तीसरे हफ़्ते में फ़िल्म की मुश्किलें बढ़ेंगी, जब 6 मार्च को टाइगर श्रॉफ की बाग़ी 3 रिलीज़ होगी।
आयुष्मान खुराना की पिछली फ़िल्मों की तरह शुभ मंगल ज़्यादा सावधान उस लिस्ट को लम्बा करती है, जिसमें वो वर्जित समझे जाने वाले विषयों को उठाते हैं।
फ़िल्म समलैंगिकता के विषय पर बात करती है, मगर आयुष्मान स्टाइल में। फ़िल्म में आयुष्मान के साथ जीतेंद्र कुमार यानि जीतू पैरेलल लीड रोल में हैं।
जीतू को दर्शक वेब सीरीज़ के ज़रिए पहचानते हैं। गजराज राव और नीना गुप्ता ने जीतू के किरदार के माता-पिता के रोल निभाये हैं। फ़िल्म को समीक्षकों ने भी अच्छी रेटिंग दी थी। सभी ने आयुष्मान खुराना के काम की जमकर तारीफ़ की।