भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्यूटी के दौरान अब बीएसएफ जवानों के स्मार्टफोन रखने पर रोक लगा दी गई है। यह आदेश जारी करने की वजह भी बेहद गंभीर है। यह आदेश रविवार को ममदोट क्षेत्र स्थित बीएसएफ की पोस्ट दोना तेलु मल के पास से पकड़े दो पाक सैनिकों की घुसपैठ के दौरान फेंसिंग पार इलाके में खिंची गई लाइव फोटो को सोशल मीडिया में अपलोड करने के बाद दिया है।
फोटो के प्रकाशित होने पर बीएसएफ अधिकारियों से जवाबदेही की जा रही है। बीएसएफ सूत्रों के अनुसार फेंसिंग पार खेतों में भारतीय सीमा से पकड़े पाक सैनिक सिराज अहमद और मुमताज खान की एक्शन में खिंची गई लाइव तस्वीरें सोशल मीडिया में उसी समय अपलोड कर दी गई थी।