फरक्का एक्सप्रेस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है जिसमें से पांच मृतक बिहार के मुंगेर जिले के बताए जा रहे हैं। मृतकों में हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर मांझी टोला निवासी सौगंध, दिनेश और किशनपुर मांझी टोला की रहने वाली सुनीता देवी, एक साल की बेटी और बेटा शामिल है।सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
वहीं घायलों में भी बिहार के पांच लोग शामिल हैं। घायल हुए यात्रियों में सुमति देवी, मेंहदीपुर, मुंगेर। अनिता-मुंगेर, राकेश-सुल्तानगंज,सोनू-ताजपुर,मुंगेर। राहुल कुमार-हवेली-खड़गपुर।
हादसे पर सीएम नीतीश ने जताया शोक, मुआवजे का किया एेलान
वहीं इस हादसे के बाद सीएम नीतीश कुमार ने इस घटना पर गहरा शोक जताया है। बिहार सरकार ने भी मृतकों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।
इसके साथ ही केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार ने भी मृतकों को मुआवजा देने की घोषणा कर दी है। रेलवे ने 5-5 लाख रुपए और यूपी सरकार 2-2 लाख रुपए मुआवजा देगी। वही घायलों को 50-50 हजार रुपए दिये जाएंगे।
बुधवार की सुबह हुआ हादसा
मालदा मंडल के न्यू फरक्का से चलकर नई दिल्ली जा रही 14003 प न्यू फरक्का एक्सप्रेस बुधवार की सुबह रायबरेली और हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास बेपटरी हो गई। इस घटना में इंजन सहित ट्रेन की पांच बोगियां पटरी से उतर गईं।
रेलवे के अनुसार इसमें अब तक सात लोगों की मरने की पुष्टि हुई है और 40 के आसपास यात्री घायल है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पूर्व रेलवे के सीपीआरओ आरएन महापात्रा ने बताया कि घटना के बाद लखनऊ, नई दिल्ली, भागलपुर मालदा, जमालपुर, पटना और पंडित दीनदयाल स्टेशनों का हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। अभी तक मृतक और घायल कहां के रहने वाले हैं इसकी पहचान नहीं हो पाई है। सभी की पहचान की जा रही है।
दरअसल, न्यू फरक्का नई दिल्ली एक्सप्रेस बुधवार को करीब 1:00 बजे भागलपुर स्टेशन से खुली थी। सप्ताह में दो दिन चलने वाली यह ट्रेन मालदा मंडल की महत्वपूर्ण ट्रेनों की श्रेणी में शामिल है। मंगलवार को भागलपुर स्टेशन से इस ट्रेन में स्लीपर क्लास में 121 यात्री और एसी थर्ड और सेकंड में 23 यात्री सवार हुए थे।
रेलवे के अनुसार इस घटना में जनरल बोगी और दो स्लीपर भी पटरी से उतर गई हैं। एस-11में भागलपुर के 10 यात्री सवार थे। हरचंदपुर स्टेशन के स्टाफ रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं। यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
हादसे के बाद प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, बीएसएनएल नंबर 05412-254145, जबकि रेलवे का नंबर 027-73677 ये है।
मालदा, 03512-266000, 269055, भगलपुर, 0641-2422433,2421232,
साहिबगंज 06436-222061,
जमालपुर, 06344-243101न्यू फरक्का 7595046555 जारी किया है।
वहीं यह ट्रेन पटना जंक्शन से मंगलवार की शाम छह बजे खुली थी और अपने गंतव्य तक पहुंचने के बीच में ही हादसे का शिकार हो गई।
इस घटना की सूचना से पटना जंक्शन पर भी अपने परिजनों की जानकारी लेने के लिए आज सुबह से लोग काफी संख्या में पहुंचे हैं। बता दें कि इस ट्रेन पर दो सौ से अधिक यात्री पटना जंक्शन से सवार हुए थे। पटना जंक्शन से जाने वाले यात्रियों के लिए ट्रेन में यहां दो कोच लगाए जाते हैं।
ट्रेन में सवार यात्रियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने पटना जंक्शन और दीन दयाल उपाध्याय(मुगलसराय) के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं-
पटना जंक्शन के लिए हेल्पलाइन नंबर
0612-2202290
0612-2202291
0612-2202292
025-83288
दीनदयाल उपाध्याय(मुगलसराय) हेल्प लाइन
बीएसएनएल 05412-254145
रेलवे-027-73677
कहा-पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने कहा है कि बिहार के यात्रियों के हताहत होने की कोई जानकारी अभी फिलहाल नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों का भी पता अभी फिलहाल नहीं चल पाया है।