फतेहाबाद पहुंचे सीएम नायब सैनी: पंचनद के कार्यक्रम में की शिरकत

मुख्यमंत्री नायब सैनी के शनिवार को फतेहाबाद आगमन के मद्देनजर पुलिस ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है। सीएम सैनी की सुरक्षा के लिए फतेहाबाद शहर में विभिन्न जगहों पर कुल 814 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। शहरभर में आठ डीएसपी विभिन्न व्यवस्थाओं को संभालेंगे। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन सुरक्षा इंतजामों पर नजर रखेंगे। वहीं, शुक्रवार शाम को राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला ने भी एमएम कॉलेज में समारोह स्थल और सुरक्षा का जायजा लिया। इस मौके पर वेद फुलां भी उनके साथ रहे।

15 इंस्पेक्टर, 47 सब इंस्पेक्टर और 488 सिपाही संभालेंगे शहरभर में व्यवस्था
पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर जिले में कुल 814 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जिनमें 6 उप-पुलिस अधीक्षक, 15 निरीक्षक, 47 उप-निरीक्षक, 488 सिपाही, 190 होमगार्ड और 74 एसपीओ शामिल हैं। सुरक्षा को मजबूत रखने के लिए 8 नाके स्थापित किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल, मार्गों और पार्किंग क्षेत्रों में पुलिस कर्मी चौकसी बनाए हुए हैं। कार्यक्रम स्थल पर तीन-स्तरीय सुरक्षा जांच प्रणाली लागू की गई है। प्रवेश द्वारों पर पूरी जांच के बाद ही आगंतुकों को अंदर जाने दिया जाएगा। इसके लिए विशेष शाखा, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉयड की तैनाती की गई है। डॉग स्क्वॉयड टीम समय-समय पर परिसर का निरीक्षण कर रही है।

ट्रैफिक व्यवस्था पर रहेगा फोकस, वैकल्पिक मार्ग निर्धारित
ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। संभावित भीड़ को देखते हुए प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल के आसपास की पार्किंग में वाहनों की जांच और व्यवस्था के लिए अलग पुलिस टीम लगाई गई है।

शहर में जगह-जगह सीसीटीवी से निगरानी
सुरक्षा परिधि को और मजबूत करने के लिए क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई गई है, जिनकी निगरानी कमांड सेंटर से की जाएगी। सादे कपड़ों में पुलिस कर्मी भीड़ में तैनात रहेंगे। साइबर सेल भी अलर्ट पर है और सोशल मीडिया की निगरानी कर रहा है। एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि सुरक्षा प्रबंधन में स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन दल, नगर निगम और आपदा प्रबंधन विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर लिया गया है। सभी टीमों को आकस्मिक स्थिति में तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सुरक्षा जांच में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com