दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से जनता के बीच जाकर फंड इकट्ठा करने पर जोर दिया है. ‘आप’ के प्रदेश संयोजक गोपाल राय कहते हैं कि फंड एकत्र करने के लिए भी पार्टी अभियान चलाकर काम करेगी.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर चलाए जा रहे बूथ संवाद कार्यक्रम की समीक्षा की. इस बैठक में सभी सांसद, मंत्री, विधायक, लोकसभा प्रभारी, पार्षद व जिला प्रभारी शामिल थे.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले बूथ संवाद कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के लोगों की तरफ से आम आदमी पार्टी सरकार के कामकाज को लेकर आ रही प्रतिक्रिया जानी. साथ ही अगामी चुनाव के लिए जनता के बीच जाकर फंड एकत्र करने पर भी जोर दिया. जिसके बाद प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि फंड एकत्र करने के लिए भी पार्टी अभियान चलाकर काम करेगी. गोपाल राय ने बताया कि आम आदमी पार्टी टी, लन्च या डिनर पार्टी के माध्यम से फंड जुटाएगी.