आजकल बढ़ते अपराध के मामले सभी को हैरानी में डाल रहे हैं. ऐसे में जो मामला हाल ही में सामने आया है वह हरियाणा के रेवाड़ी शहर का है जहाँ की इंदिरा कॉलोनी में प्रेम विवाह करने की सजा एक युवक को उसकी जान देकर चुकानी पड़ी है. इस मामले में नाराज युवती के परिजनों ने चाकू से गोदकर युवक की हत्या कर दी है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने युवती के पिता व भाई सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दायर कर जांच शुरू कर दी है.
इस मामले में बताया जा रहा है कि जब युवक की हत्या की जा रही थी तो वह रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन इसके बावजूद लड़की के परिवार वालों का दिल नहीं पसीजा और उन्होंने उसे मौत के घात उतार दिया. इस मामले में शहर की इंदिरा कॉलोनी निवासी युवक जितेंद्र उर्फ बंटी ने इसी साल फरवरी में पड़ोस में ही रहने वाली युवती के साथ प्रेम विवाह किया था और युवक व युवती दोनों अलग-अलग जाति से थे. वहीं शादी के बाद दोनों करीब 2 महीने तक घर से फरार भी रहे थे लेकिन इसके बाद वापस आने के बाद दोनों हंसी-खुशी अपना जीवन बिता रहे थे.
वहीं यह बात युवती के घरवालों को अच्छी नहीं लगी. उन्होंने बीते गुरुवार रात को इस घटना को अंजाम दिया. जी दरअसल जितेंद्र जैसे ही घर से बाहर आया तो युवती के पिता, भाई व कुछ अन्य रिश्तेदार व पड़ोसियों ने मिलकर उसको पकड़ लिया और इन लोगों ने जितेंद्र की चाकू से गोदकर हत्या कर डाली और वारदात के बाद सभी मौके से फरार हो गए। वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने युवती के पिता बबली, भाई अनूप, मामा मोनू व पड़ोसी मोहित तथा लोकेश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दयारा कर सभी की खोज शुरू कर दी है.