बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान विभाग में चयनित प्रोफेसर फिरोज खान का अब एक और दूसरे विभाग में भी साक्षात्कार होगा.
फिरोज खान को ये साक्षात्कार हिंदी विभाग में होगा. छात्रों के विरोध के बीच फिरोज का दूसरा इंटरव्यू होगा. इससे पहले 29 नवंबर को फिरोज खान ने आयुर्वेद विभाग में इंटरव्यू दिया था. अभी इसका रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है.
पिछली बार फिरोज खान का सुरक्षित तरीके से इंटरव्यू कराने के लिए कुलपति ने पूरे इंटरव्यू की प्रक्रिया अपने आवास परिसर में ही कराई थी.
इस साक्षात्कार में फिरोज खान समेत कुल 8 अभ्यर्थी शामिल हुए थे और फिरोज खान इस लिस्ट में पहले नंबर पर थे. हिंदी विभाग में होने वाले साक्षात्कार को बुधवार को कराया जाएगा, जिसमें कुल 39 लोग शामिल होंगे.
छात्रों की इस लिस्ट में फिरोज खान का नाम 11 नंबर पर है. इस बीच फिरोज खान की संस्कृत धर्म विज्ञान संकाय नियुक्ति को लेकर बीएचयू के छात्र अभी भी विरोध कर रहे हैं. हालांकि इस मामले में कुलपति ने 10 दिन का समय लेकर मामले का हल निकालने के लिए आश्वासन दिया था.