कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. प्रियंका ने अपनी पार्टी के प्रति नाराजगी जाहिर की थी. प्रियंका ने कहा था कि गुंडों को पार्टी में तरजीह दी जाती है. दरअसल पिछले दिनों मथुरा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ स्थानीय नेताओं ने प्रियंका चतुर्वेदी के साथ बदसलूकी की थी. उस वक्त उन नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. लेकिन चुनाव से ठीक पहले उन सभी नेताओं को पार्टी में वापस लिए गया जिसके बाद प्रियंका चतुर्वेदी पार्टी से नाराज चल रही थीं.
प्रियंका चतुर्वेदी