दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटे रेहान वाड्रा संग मतदान किया। प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा ने पहली बार अपने मत का इस्तेमाल किया है। दिल्ली के लोधी स्टेट में बूथ पर वोट देने के बाद रेहान वाड्रा ने कहा कि मैं वोट देकर काफी खुश हूं। मैं चाहता हूं कि दिल्ली दुनिया की बेस्ट सिटी बने। प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा और उनके बेट रेहान राजीव वाड्रा ने लोधी इस्टेट 114 और 116 पर मतदान किया। बता दें दिल्ली में आज 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है।
इससे पहले राहुल गांधी ने औरंगजेब लेन स्थित एनपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मतदान किया। मतदान के बाद सोनिया ने लोगों से अपील की कि वे बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। प्रियंका ने कहा, ‘सभी लोग घरों से बाहर निकलिए और मतदान कीजिए। आलसी मत बनिए।’
गौरतलब है कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को मतदान हो रहा है। मतगणना 11 फरवरी को होगी। पिछले चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने 67 सीटें हासिल की थी, वहीं बीजेपी को 3 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।