यूपी में क्या महागठबंधन में न होकर भी कांग्रेस महागठबंधन का साथ दे रही है. ये सवाल आज इसलिए उठ गया क्योंकि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दावा किया है कि उनकी पार्टी ने ऐसे उम्मीदवार ही खड़े किए हैं, जो या तो जीत रहे हैं या फिर बीजेपी को हरा रहे हैं. प्रियंका गांधी के इस बयान के बाद बीजेपी ने कांग्रेस को वोटकटवा पार्टी करार दे दिया. इस बयान के बाद और भी कई लोगों के बयान आए. पूर्व समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह ने कहा कि ‘कांग्रेस की नेता (प्रियंका) कह रही हैं कि हम उनकी (गठबंधन) मदद कर रहे हैं. इसका मतलब है बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना. अमर सिंह ने यह भी कहा कि ‘प्रियंका जी का मैं काफी सम्मान करता हूं. मैंने उनके कई भाषण सुने हैं. वे राजनीतिक विरोध करती हैं और उन्होंने खुलकर कहा है कि कांग्रेस बीजेपी का वोट काटने के लिए चुनाव लड़ रही है. वे खुले तौर पर मान चुकी हैं कि ये चुनाव कांग्रेस जीतने के लिए नहीं बल्कि किसी एक दल को हराने के लिए लड़ रही है. ये सकारात्मक राजनीति नहीं है लेकिन मैं उनकी स्पष्टवादिता का प्रबल समर्थक हूं.