कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार मोदी सरकार पर हमला बोला है. उनकी पार्टी और अन्य विपक्षी दल जहां नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हमलावर हैं, वहीं प्रियंका ने महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरा है.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि महंगाई पिछले तीन साल में उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. रोज के इस्तेमाल का सामान लेने में ही आम लोगों की जेब पर कैंची चल रही है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि भाजपा की कुनीतियों के चलते आई मंदी की वजह से आमदनी जीरो है.
प्रियंका ने पीएम मोदी को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री इस पर मौन हैं. प्रियंका ने एक अन्य ट्वीट कर भी पीएम मोदी पर हमला बोला है. प्रियंका ने कहा कि आम जन की समस्याओं से इतना कटा हुआ प्रधानमंत्री हिंदुस्तान के इतिहास में शायद ही कोई हुआ है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal