जेडीयू के उपाध्यक्ष पद से हटाने और पार्टी से बाहर निकालने के बाद मंगलवार को पटना में प्रशांत किशोर ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी भड़ास निकाली।

इस दौरान उन्होंने जहां नीतीश कुमार के साथ अपने संबंधों का खुलासा किया वहीं भाजपा के साथ बने रहने पर हमले भी किए। अब जेडीयू ऐसे में कहां चुप रहने वाली थी, प्रशांत के हमले पर पलटवार करने के लिए जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने कमान संभाली।
अजय आलोक यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि आज प्रशांत किशोर भाजपा-जेडीयू गठबंधन के बारे में कह रहे हैं कि गांधी-गोडसे साथ नहीं चल सकते।
तब उन्हें गोडसे की याद नहीं आई थी जब उन्होंने 2012 में गुजरात में नरेंद्र मोदी और 2014 मेंं केंद्र में भाजपा की सरकार बनाने के लिए उनके साथ काम किया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal