तांबे ने केरला नाइट्स के खिलाफ 8 गेंदों 5 विकेट लेकर टी-10 लीग में इतिहास रच दिया है. वह टी-10 लीग की पारी में अकेले (2 ओवरों में 5/15) आधी टीम को आउट करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए गुरुवार रात शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में ऐसा कारनामा देखने को मिला, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. मौजूदा टी-10 लीग के दूसरे संस्करण के चौथे मुकाबले में सिंधीज टीम की ओर से खेलते हुए 47 साल के लेग स्पिनर प्रवीण तांबे सुर्खियों में छा गए.
तांबे ने पारी के पहले ही ओवर में हैट्रिक के साथ 4 विकेट निकाले, जिसमें क्रिस गेल, इयोन मॉर्गन, कीरोन पोलार्ड और फेबियन एलन के विकेट शामिल हैं. और इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर उपुल थरंगा को निपटाया.
आखिरी बार आईपीएल-2016 में खेले तांबे को उनकी उम्र की वजह से 2018 की नीलामी में नजरअंदाज किया गया था. इस सीजन की टी-10 क्रिकेट लीग में खेल रहे 8 भारतीय खिलाड़ी में शामिल तांबे को सिंधीज ने अपनी टीम में रखा है.
इस महान कप्तान ने विराट कोहली को बताया क्रिकेट का सुपरस्टार…
सिंधीज ने पिछली रात टी-10 लीग का अपना पहला मैच खेला. मुकाबले में अनुभवी तांबे को रखा गया. उनसे नई गेंद के साथ गेंदबाजी आक्रमण पर उतरा गया. वाइड रही उनकी पहली गेंद पर 5 रन बने. अगली गेंद भी वाइड रही, लेकिन इसके बाद डॉट गेंद फेंकने के बाद ‘यूनिवर्स बॉस’ गेल का बेशकीमती विकेट ले लिया. और फिर इसी ओवर में और भी धुरंधरों को अपना शिकार बनाया 104 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिंधीज ने यह मैच 9 विकेट से जीता.