‘प्रलय’ मिसाइल देख कांप उठेंगे दुश्मन, गणतंत्र दिवस पर दुनिया देखेगी भारत की ताकत

परंपरागत हथियारों को ले जाने में सक्षम नवविकसित सामरिक मिसाइल ‘प्रलय’ को गणतंत्र दिवस पर स्वदेशी शस्त्र प्रणालियों के साथ कर्तव्य पथ पर प्रदर्शित किया जाएगा। रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि गणतंत्र दिवस की परेड में अन्य स्वदेशी हथियारों के साथ प्रलय को भी प्रदर्शित किया जाएगा।

‘प्रलय’ कम दूरी वाली सतह से सतह में मार करने वाली मिसाइल है जिसके पेलोड की क्षमता 500-एक हजार किलो है। इसकी मारक क्षमता 150 से 500 किमी की दूरी तक है। देश में विकसित और निर्मित एडवांस लाइट हेलीकाप्टर (एएलएच) ध्रुव इस बार 26 जनवरी की परेड में फ्लाइपास्ट का हिस्सा नहीं बन सकेगा। इन हेलीकाप्टरों की उड़ानों को रोकना एक तरह का झटका है।

31 झांकियां होंगी प्रदर्शित

भारतीय सेना, नौसेना, वायुसेना और तटरक्षक दल फिलहाल 330 एएलएच हेलीकाप्टरों का इस्तेमाल कर रहे हैं। रक्षा सचिव ने बताया कि 90 मिनट की परेड में 16 राज्यों और 15 मंत्रालयों की 31 झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी। इस बार की परेड पर गहरी सांस्कृतिक छाप होगी। पांच हजार आदिवासी कलाकार अपना हुनर दिखाएंगे।

भारतीय सेना के ‘डेयरडेविल्स’ का विश्व रिकार्ड कर्तव्य पथ पर सोमवार को भारतीय सेना की मोटरसाइकिल सवारों की टीम ‘डेयरडेविल्स’ ने कर्तव्य पथ पर विजय चौक से इंडिया गेट के बीच कलाबाजियां करते हुए सबसे बड़ा मानव पिरामिड बनाकर विश्व रिकार्ड बनाया है। सात मोटरबाइकों पर 20.4 फीट ऊंचे मानव पिरामिड बनाकर सेना के 40 जवानों ने दो किलोमीटर की दूरी तक हैरतअंगेज कारनामे किए।

परेड के लिए जल्द बंद होंगे सरकारी दफ्तर

केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि गणतंत्र दिवस परेड, एट होम कार्यक्रम और बीटिंग रिट्रीट समारोह से जुड़े सरकारी दफ्तर जल्दी बंद किए जाएंगे। कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार इनमें से कुछ कार्यालय 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल और 28 जनवरी को एक विशेष शो के लिए पूरी तरह से बंद रहेंगे। बंद रखे जाने वाली संबंधित इमारतों की विभागीय सूची जारी की जा चुकी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com