इस योजना के तहत सरकार देश के छोटे एवं सीमांत किसानों को वित्तीय मदद उपलब्ध कराती है। इससे किसान ब्याज पर कर्ज लेने से बच जाते हैं। कोरोना संकट के समय भी इस स्कीम से देश को करोड़ों लोगों को 2,000 रुपये की आर्थिक मदद उपलब्ध करायी गई। इस स्कीम के तहत सरकार देश के छोटे एवं सीमांत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की राशि उपलब्ध कराती है। यह राशि तीन बराबर किस्तों में लोगों को दी जाती है। वित्त वर्ष 2020-21 की पहली किस्त अप्रैल में दी जा चुकी है और सरकार अगस्त में दूसरी किस्त लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरित कर सकती है।
इस स्कीम की खास बातेंः
- इस स्कीम का लाभ किसान परिवारों को दिया जाता है।
- इस योजना की धन राशि सीधे लाभार्थियों के खाते में हस्तांतरित की जाती है।
- इस स्कीम में पूरी फंडिंग केंद्र सरकार की ओर से की जाती है।
- यह स्कीम एक दिसंबर, 2018 से प्रभावी है।
- संस्थागत किसानों, राज्य एवं केंद्र सरकार के कर्मचारियों, सेवानिवृत्त अधिकारियों, पीएसयू और स्वायत्त संगठनों के कर्मचारियों, उच्च आर्थिक दर्जे वाले लोगों, आयकरदाताओं, संवैधानिक पदों पर आसीन किसान परिवार, डॉक्टर, वकील और इंजीनियर जैसे पेशेवर और 10,000 रुपये से अधिक की मासिक पेंशन पा रहे सेवानिवृत्त कर्मचारी इस स्कीम का लाभ प्राप्त नहीं कर सकते हैं।
इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन
अगर आप इस योजना के पात्र हैं, और अब तक इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो आप बिल्कुल भी देरी मत कीजिए। आप राज्य सरकार द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी या पटवारी के जरिए इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर्स के जरिए भी आप इस स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके अलावा पीएम किसान पोर्टल के जरिए भी इस स्कीम के लिए आवेदन किया जा सकता है।
पीएम किसान पोर्टल के जरिए ऐसे खुद ही कर सकते हैं आवेदन
1. पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
2. यहां आपको ‘Farmers Corner’ नाम से एक ऑप्शन दिखेगा।
3. ड्रॉप डाउन लिस्ट में आपको ‘New Farmer Registration’ का ऑप्शन दिखेगा।
4. ‘New Farmer Registration’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
5. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको आधार नंबर और कैप्चा कोड डालना होगा।
6. आधार नंबर डालकर प्रोसेस आगे बढ़ाने के बाद आप कुछ बुनियादी व्यक्तिगत जानकारी डालना होगा।
7. साथ ही आपके नाम पर दर्ज जमीन का ब्योरा भी आपको देना होगा।
8. सभी जरूरी जानकारी को भरने के बाद आप फॉर्म को सबमिट कर दें।