विमान में बैठते वक्त रियो ने इंटन से फोन पर कहा था – मैं नहीं भी आऊं तो भी तुम मुझसे ही शादी करना। इसके 13 मिनट बाद ही विमान समुद्र में क्रैश हो गया और रियो की मौत हो गई। इंडोनेशिया में 29 अक्टूबर को हुए लॉयन एयरलाइंस विमान हादसे में इंडोनेशियाई युवती इंटन स्यारी के मंगेतर रियो नंदा प्रतामा की भी मौत हो गई थी।
इसके बावजूद इंटन ने उनकी आखिरी इच्छा पूरी की। 11 नवंबर को उन्होंने अकेले ही शादी की। शादी का सफेद गाउन पहनकर वह अकेले ही वेडिंग प्वाइंट पहुंचीं और तस्वीरें खिंचवाईं। स्यारी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, मैं रियो की आखिरी इच्छा पूरी करना चाहती हूं। मैं उसे 13 साल से जानती थी।
अमेरिका संकट में रूस व चीन के होने वाले युद्ध में हार सकता, जानिए कैसे…
वह मेरा ‘पहला प्यार’ है। मैं अपना दुख व्यक्त नहीं कर सकती हूं, लेकिन तुम्हारे लिए मैं हमेशा मुस्कराती रहूंगी। जैसा कि तुम कहते थे, मैं तुम्हारी तरह बहादुर बनने की कोशिश करूंगी। रियो शादी में शामिल होने के लिए ही घर आ रहे थे। उनके शव की पहचान फिंगरप्रिंट से 6 नवंबर को हुई। इसके दो दिन बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया था। बता दें कि विमान हादसे में 189 लोगों की मौत हो गई थी।