प्याज की थोक कीमतों में सोमवार को कुछ कमी देखने को मिली: दिल्ली

दिल्ली में स्थानीय उपज की आवक बढ़ने के साथ ही विदेश से आयात होने के बाद प्याज की थोक कीमतों में सोमवार को कुछ कमी देखने को मिली. अफगानिस्तान और तुर्की से भी प्याज यहां पहुंचा है.

प्याज मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा, ‘प्याज की 24,000 बोरियां आजादपुर मंडी में पहुंची हैं, जिनमें से प्रत्येक बोरी में 55 किलो प्याज है. इसी वजह से पिछले सप्ताह की तुलना में प्याज की कीमतों में कमी आई है. आजादपुर मंडी देश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी है.

शर्मा ने न्यूज एजेंसी को बताया कि घरेलू उपज के अलावा सोमवार को लगभग 200 टन आयातित प्याज भी मंडी में पहुंची है. सोमवार को मंडी में प्याज के थोक भाव 50 से 75 रुपये प्रति किलो के बीच रहे. एक सूत्र ने कहा कि पिछले सप्ताह के मुकाबले प्याज की कीमतों में पांच रुपये प्रति किलो तक की कमी आई है.

एक सूत्र के मुताबिक, ‘पिछले दो दिनों में प्याज के 80 से अधिक ट्रक अफगानिस्तान से आए. सीमावर्ती राज्य पंजाब में बड़ी मात्रा में अफगानी प्याज की आपूर्ति की जा रही है.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com