मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अंबेडकरनगर में जिला कारागार का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि महिलाओं व बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों में जल्द निर्णय हो इसके लिए राज्य सरकार काम कर रही है। पॉक्सो एक्ट में बीते छह महीने में हमने तेजी से कार्य किया है। ऐसे मामले में अब 10 से 15 दिनों में सजा दिलाने का प्रावधान होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बाल व महिला अपराध में तेजी से सजा दिलाने के लिए ही 218 फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि कारागारों से अपराध कम हों इसके लिए जेलों से जुड़ी व्यवस्था को मजबूत बनाने का काम किया जा रहा है।
गौरतलब है कि एक दशक पूर्व अकबरपुर तहसील अंतर्गत मरैला में जिला कारागार के निर्माण को शासन ने हरी झंडी प्रदान की थी। 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले जिला कारागार के निर्माण की जिम्मेदारी राजकीय निर्माण निगम को सौंपी गई थी।
विभिन्न प्रकार की जांच की मार झेलने के बाद बीते दिनों आखिरकार जिला कारागार का निर्माण पूर्ण हो सका। लगभग दो माह पूर्व जिला कारागार में कैदियों को शिफ्ट करने का काम भी शुरू हो गया। मुख्यमंत्री ने सोमवार को जिला कारागार का औपचारिक लोकार्पण कर दिया।