पेपर लीक: मास्टर माइंड ने किया बड़ा खुलासा

पेपर लीक: मास्टर माइंड ने किया बड़ा खुलासा

पेपर लीक मामले मे एक और खुलासा हुआ है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं के इकोनॉमिक्स पेपर लीक मामले में पुलिस जांच में सामने आया है कि मास्टरमाइंड राकेश कुमार ने बच्चों की मदद के लिए पेपर लीक किया था. वहीं अब राकेश कुमार की एक नजदीकी रिश्तेदार पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम कभी भी इस महिला को गिरफ्तार कर सकती है. आरोपी राकेश कुमार को स्कूल के क्लर्क अमित शर्मा और चपरासी अशोक कुमार के साथ हिमाचल प्रदेश के गुना से गिरफ्तार किया गया था, जहां वो डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में इकोनॉमिक्स और कॉमर्स विषय पढ़ाता है.पेपर लीक: मास्टर माइंड ने किया बड़ा खुलासा

वहां उपस्थित नवोदय विद्यालय में चल रही परीक्षा का सुपरिंटेंडेंट था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक राकेश कुमार ने अपने ही स्कूल की एक छात्रा को लीक किए गए पेपर को हाथ से लिखने को कहा. बाद मे हाथ से लिखे गए पेपर को वॉट्सएप के जरिए अपनी एक रिश्तेदार को पंजाब के फिरोजपुर भेजा. फिरोजपुर से लीक दिया गया पेपर हरियाणा के पंचकूला में पहुंचा जहां फिरोजपुर की महिला के रिश्तेदार का बेटा 12वीं का छात्र था और इकोनॉमिक्स का पेपर दे रहा था. पंचकूला से निकलकर लीक किया गया पेपर 40 अलग अलग वॉट्सग्रुप के जरिए दिल्ली भी पहुंचा.

दरअसल राकेश कुमार पढ़ाई में कमजोर अपने कुछ छात्रों की मदद करना चाहता था जिसके चलते उसने इकोनॉमिक्स का पेपर लीक करवाया. लेकिन पेपर लीक किया गया पेपर उसके लिए भारी पड़ गया. हालांकि दिल्ली पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान राकेश कुमार ने बताया कि उसने पेपर लीक करने के लिए किसी से कोई पैसा नहीं लिया है. बता दें कि देश के शिक्षा तंत्र मे भूचाल ला देने वाले सीबीएसई ने पेपर लीक के चलते 12वीं इकोनॉमिक्स और 10वीं गणित का पेपर रद्द कर दिया था. जिसके बाद 12वीं इकोनॉमिक्स का पेपर 25 अप्रैल को वापस करवाने का फैसला किया है. वहीं 10वीं बोर्ड का गणित का पेपर दोबारा नहीं करवाया जाएगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com