मेरठ : दिल्ली हाईवे के चौधरी पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवाने आए दो युवकों ने सेल्समैन पर फाय¨रग कर दी। मौके पर पहुंचे दारोगा पर कार चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस ने घेराबंदी कर कार और दोनों युवकों को हथियार के साथ दबोच लिया। दोनों का पुराना अपराधिक रिकार्ड भी है। दोनों पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया गया है।
परतापुर बाइपास से आगे दिल्ली हाईवे पर चौधरी पेट्रोल पंप है। मंगलवार को पेट्रोल पंप पर वैगनआर में सवार होकर भूड़बराल के लक्की उर्फ अभिषेक और गाजियाबाद के भोजपुर थाने के ढीलना गांव निवासी रनवीर पहुंचे। वैगनआर में सेल्समैन नवीन निवासी स्याना, बुलंदशहर से पांच सौ रुपये का पेट्रोल डलवाया। रकम मांगने पर पुराना पांच सौ का नोट देने लगा। सेल्समैन ने पुराना नोट लेने से इंकार कर दिया। इसी को लेकर कहासुनी हो गई। तभी सुरक्षा गार्ड धीर सिंह भी पहुंच गया। वैगनआर सवार लक्की ने अंदर से तमंचा निकालकर सेल्समैन पर फायर कर दिया। पेट्रोल पंप पर भगदड़ मच गई। देखते ही देखते पेट्रोल पंप पर मौजूद संजय शर्मा, शोएब और हरकेश ने मिलकर हमलावरों को घेरने की कोशिश की। तत्काल ही मामले की सूचना परतापुर थाने को दे दी गई। एसआइ लोकेंद्र फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही हमलावर भागने लगे। हमलावरों ने दारोगा के ऊपर कार चढ़ाने की कोशिश की। वायरलेस सेट से मोहद्दीनपुर पुलिस चौकी को सूचना दी गई। पुलिस ने घेराबंदी के बाद वैगनआर समेत रनवीर और लक्की को पकड़ लिया। कार से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है