देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में आज 34 पैसे प्रति लीटर की बड़ी गिरावट देखी गई है. इस गिरावट की वजह से राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें आज 72.53 रुपये प्रति लीटर हो गई है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की तरह ही आज डीज़ल के दामों में भी 37 पैसे प्रति लीटर की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है जिस वजह से यहाँ पर डीज़ल के दाम आज 68.13 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गए है. इस तरह से राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम आठ महीने के और डीजल 4 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है.

कुछ हफ़्तों पहले देश में ऐसा हाल था कि पेट्रोल और डीज़ल के दाम लगातार बढ़ते ही जा रहे थे और इन लगातार बढ़ती कीमतों की वजह से देश की जनता बेहद परेशान हो गई थी. लेकिन अब देश में हालत इससे बिलकुल अलग नजर आ रहे है और पिछले नौ दिनों से देश में पेट्रोल और डीज़ल के दाम लगातार घटते ही जा रहे है और इस कड़ी में आज दसवे दिन भी इनके दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई है.
2018 सेे 2022 में जरूर बनेंगी ये राशियां करोड़पति दौलत शोहरत सब इनके कदमों में…
राजधानी दिल्ली की तरह ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी आज पेट्रोल और डीज़ल के दामों में भारी गिरावट देखी गई है. इस गिरावट के तहत मुंबई में पेट्रोल के दामों में आज 34 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखी गई है जिस वजह से इसके दाम यहाँ पर 78.09 रुपये प्रति लीटर हो गए है. इसी तरह मुंबई में डीज़ल के दामों में भी 39 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई है जिससे इसके दाम यहाँ पर 70.50 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal