#बड़ी खबर: पेट्रोल-डीजल के दाम पिछले 4 साल के उच्च स्तर पर...

#बड़ी खबर: पेट्रोल-डीजल के दाम पिछले 4 साल के उच्च स्तर पर…

विश्व भर में कच्चे तेल की कीमतों में लगी आग का असर देश में भी दिखने लगा है। पेट्रोल-डीजल के दाम पिछले 4 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं। सबसे बुरा हाल मुंबई में रहने वालों का हो रहा है। #बड़ी खबर: पेट्रोल-डीजल के दाम पिछले 4 साल के उच्च स्तर पर...

 

मुंबई में सबसे महंगा पेट्रोल
मुंबई में 20 अप्रैल को पेट्रोल का दाम अभी तक के अपने सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार मुंबई में पेट्रोल का दाम 81.93 रुपये प्रति लीटर हो गया है। चार महानगरों में चेन्नई इस मामले में दूसरे नबंर पर है।

यहां पर दाम 76.85 रुपये प्रति लीटर है। वहीं कोलकाता और दिल्ली में यह क्रमशः 76.78 रुपये व 74.08 रुपये प्रति लीटर है। एनसीआर रीजन की बात करें  तो फरीदाबाद में 74.84 रुपये, गुड़गांव में 74.60 रुपये, नोएडा में 75.44 रुपये और गाजियाबाद में 75.33 रुपये प्रति लीटर है। 

70 के करीब पहुंचा डीजल
डीजल की क़ीमत दिल्ली में 65 रुपये 31 पैसे प्रति लीटर तक पहुंच गई है। डीजल इतना महंगा पहले कभी नहीं हुआ है। 7 फरवरी को डीजल 66 रुपये 22 पैसे प्रति लीटर तक पहुंच गया था। सबसे महंगा डीजल भी मुंबई में है, जो 70 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है। मुंबई में डीजल 69.54 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में 68.01 रुपये और चेन्नई में यह 68.90 रुपये प्रति लीटर रही। 

एनसीआर में सबसे महंगा डीजल फरीदाबाद में 

अगर एनसीआर की बात करें तो फिर सबसे महंगा डीजल का दाम फरीदाबाद में है जो कि 66.40 रुपये प्रति लीटर है। वहीं गुड़गांव में 66.18 रुपये, नोएडा में 65.46 रुपये और गाजियाबाद में 65.35 रुपये प्रति लीटर है।  

कच्चा तेल 73 डॉलर के पार
ब्रेंट क्रूड करीब 4 परसेंट चढ़कर 73 डॉलर के पार निकलने में कामयाब रहा। दरअसल अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर घटने से क्रूड के भाव चढ़े हैं। वहीं सऊदी अरब क्रूड के दाम 80 डॉलर तक चाहता है। फिलहाल ब्रेंट क्रूड 0.25 फीसदी गिरकर 73.55 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com