पेटीएम के संस्थापक व मैनेजिग डायरेक्टर (एमडी) विजय शेखर शर्मा से 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में डेढ़ माह की जांच के बाद नोएडा सेक्टर 20 पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। कंपनी की वाइस प्रेसीडेंट रही सोनिया धवन, उसके पति रूपक जैन, पेटीएम में कर्मचारी रहे देवेंद्र सहित सभी चारों आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने छह दिसंबर को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है।
करीब 250 पन्नों की चार्जशीट उन सभी धाराओं के तहत दाखिल हुई, जिसमें एफआइआर हुई थी। गौरतलब है कि इस मामले में कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने सोनिया धवन, रूपक जैन और कंपनीकर्मी देवेंद्र को 22 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था, जबकि चौथे आरोपित कोलकाता निवासी रोहित चोमल की इस मामले में गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।
एसएसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने बताया कि रोहित चोमल को गिरफ्तारी पर स्टे मिला हुआ है। आरोपित रोहित ने दिल्ली में सोनिया धवन सहित अन्य आरोपितों से मिलकर डाटा चोरी किया था, यह बात साफ हो चुकी है। इस मामले में कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट व पेटीएम संस्थापक के भाई अजय शेखर शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
सेक्टर 120 प्रतीक लॉरियल सोसायटी निवासी आरोपित सोनिया 10 वर्षों से पेटीएम कंपनी से जुड़ी हुई थी। उस पर आरोप लगा था कि साजिश के तहत उसने संस्थापक के निजी सचिव रहते उनके कंप्यूटर से गोपनीय डाटा चुरा लिया था। इस साजिश में सोनिया का पति रूपक जैन व शाहदरा सूरजपुर निवासी कंपनीकर्मी देवेंद्र कुमार शामिल रहा था। इसके बाद कंपनी के संस्थापक से डाटा सार्वजनिक करने की धमकी देकर रंगदारी मांगी थी।