पिछले दिनों मीडिया में एक ऐसी खबर आई कि लोगों की दिन-रात की नींद ही उड़ गई। नींद ही नहीं, बल्कि होश उड़ गए। बात ही कुछ ऐसी थी कि अक्टूबर 2016 में पृथ्वी तबाह हो जाएगी। इन सबके बीच एक अच्छी खबर आ गई है। अब तक एक विशाल पिंड के धरती से टकराने की जो आशंका जताई जा रही थी, वो अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने दूर कर दी है। नासा के वैज्ञानिकों के मुताबिक, अक्टूबर 2016 में धरती पूरी तरह से महफूज रहेगी और किसी तरह के महाविनाश की आशंका नहीं है।
नासा के वैज्ञानिकों ने जुटाए गए नए डाटा के आंकलन के बाद यह दावा किया है कि एपोफिस पिंड के पृथ्वी से टकराने की संभावनाएं बहुत कम है। हालांकि यह पृथ्वी के बेहद करीब से गुजरेगा।अंतरिक्ष से प्राप्त नई तस्वीरों के मुताबिक, वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 20 साल बाद एपोफिस पिंड पृथ्वी से 31,300 किलोमीटर दूर होगा। हालांकि भविष्य में ऐसी टक्करों का खतरा बना रहेगा।
इसलिए आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने वाले हैं, जिससे आपको ये पता चल जाएगा कि पिंड जब पृथ्वी से टकरायेगा, तो कैसा दिखेगा इस काल्पनिक वीडियो को डिस्कवरी चैनल ने नासा के वैज्ञानिकों से बातचीत के आधार पर तैयार किया है.
आप भी देखिये आखिर कैसी हो सकती है पृथ्वी की तबाही?