इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माकल वॉन ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ी भाविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाएंगे। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेंगे। इसके बाद भी टीम इंडिया को जो रूट की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम भारत को आसानी से हरा देगी। उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड अगस्त-सितंबर में भारत को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में हरा देगा क्योंकि वे ड्यूक बॉल के साथ अधिक सहज हैं, जो टेस्ट क्रिकेट के लिए देश में उपयोग की जाती हैं।
दो दशक बाद 2005 में इंग्लैंड को एशेज जिताने वाले पूर्व कप्तान ने कहा कि जो रूट और विराट कोहली टेस्ट सीरीज में शीर्ष स्कोरर होंगे, जबकि जसप्रीत बुमराह और क्रिस वोक्स सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज होंगे। क्रिकट्रैकर.कॉम से इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘सीरीज इंग्लैंड जीतेगा। हर बार जब इंग्लैंड की टीम भारत जाती है, तो उन्हें वहां हार का सामना करना पड़ता है और भारतीय टीम जब भी इंग्लैंड आती है, तो परिणाम इसके विपरीत होता है। इंग्लैंड एक ऐसी टीम है, जिसे घर पर ड्यूक बॉल से हराना बहुत मुश्किल है।’
टीम इंडिया अगले महीने इंग्लैंड रवाना होने वाली है
वॉन ने आगे कहा, ‘मेरे हिसाब से विराट कोहली और जो रूट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाएंगे और जसप्रीत बुमराह और क्रिस वोक्स सबसे ज्यादा विकेट लेंगे। बता दें कि टीम इंडिया अगले महीने इंग्लैंड रवाना होने वाली है। उसे पहले 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) खेलना है। इसके बाद टीम इंग्लैंड से अगस्त-सितंबर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। टीम फिलहाल मुंबई में क्वारंटाइन में है। इससे पहले इंग्लैंड की टीम इसी साल भारत दौरे पर आई थी। टीम को टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज तीनों में हार का सामना करना पड़ा था।