पूर्व अकाली नेता रणजीत गिल भाजपा में हुए शामिल, सीएम सैनी ने किया स्वागत

पंजाब में शिरोमणि अकाली दल को उस समय बड़ा झटका लगा, जब पार्टी के पूर्व उम्मीदवार और वरिष्ठ नेता रणजीत सिंह गिल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया। उन्होंने चंडीगढ़ स्थित हरियाणा के सीएम नायब सैनी के निवास पर पार्टी की सदस्यता ली।

बता दें कि रणजीत सिंह गिल ने 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में खरड़ विधानसभा क्षेत्र से शिरोमणि अकाली दल के टिकट पर चुनाव लड़ा था और उन्होंने क्षेत्र में मजबूत पकड़ बनाई थी।

भाजपा में शामिल होने के बाद गिल ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और विज़न से प्रभावित हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि पंजाब के विकास के लिए अब भाजपा ही एकमात्र विकल्प है और वह राज्य में पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति से जनता ऊब चुकी है और अब उन्हें बदलाव चाहिए। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस मौके पर कहा कि रणजीत सिंह गिल जैसे अनुभवी नेताओं का भाजपा में आना पार्टी को और मजबूत बनाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com