मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा है कि एनआरसी लागू करने योग्य नहीं है. हेमंत सोरेन ने कहा है कि पूरा देश नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ मजबूती से खड़ा है.
हेमंत ने कहा कि ये तब हो रहा है जब हमारा देश आर्थिक संकट से गुजर रहा है. हम नोटबंदी की तरह लोगों को एक बार फिर से कतार में नहीं खड़ा कर सकते हैं.
हेमंत ने कहा कि आखिर ऐसे कानून की जरूरत क्या है, नोटबंदी के दौरान कई लोगों की जान गई थी, उसकी जम्मेदारी कौन लेगा. मौजूदा सरकार विरोध की आवाज को पुलिस फोर्स के जरिए दबा रही है. ये लोकतंत्र नहीं है.