राजस्थान के कोटा में एक पुलिसकर्मी ने अपने साथी पुलिसकर्मी पर जमीनों के मामले में ठगी का आरोप लगाया है। यह मामला कोटा के नयापुरा थाने का है। यहां के एक कॉन्स्टेबल ने अपने ही विभाग के हेड कॉन्स्टेबल पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है।
जानकारी के अनुसार कोटा सिटी एसपी ऑफिस में तैनात कॉन्स्टेबल चरण सिंह ने अपने ही विभाग के और कोटा ग्रामीण पुलिस में तैनात हेड कॉन्स्टेबल नानू सिंह जाट के खिलाफ दर्ज मामले में आरोप लगाया है कि वह और नानू सिंह जाट एक ही विभाग में हैं। मुझे और मेरे जीजा देशराज को नानू सिंह और उसके प्रॉपर्टी डीलर दोस्त अमजद खान ने रायपुरा स्थित विकास कॉलोनी में एक प्लॉट पांच लाख रुपए में अप्रैल 2017 में बेचा था, जिसकी राशि उसने कुछ नगद और कुछ चेक से ले ली। पैसे मिलने के बाद नानू सिंह जाट के तेवर बदल गए, उसने ना तो प्लॉट दिया और ना ही राशि लौटाई।
नयापुरा थाने में ही दो माह पहले आईजी ऑफिस में तैनात एएसआई कमल किशोर ने भी नानूराम जाट के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें उसने इसी रह से छह लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal