शहर में पुलिस की छापामार कार्रवाई से बदमाशों के होश उड़ गए। देर रात शहर के थाना क्षेत्रों के अलग- अलग टीम ने गंभीर अपराध और जिलाबदर आरोपितों के घरों में दबिश दी। तीनों थाना क्षेत्रों से 20 से अधिक बदमाश के हत्या के प्रयास मामले मे गिरफ्तार किए गए। बड़ा अवार क्षेत्र में माता मंदिर के पास रहने वाला सलमान पुलिस के हाथ लगा। दरअसल सलमान को कोतवाली पुलिस ने जिलाबादर किया था। खंडवा के अलावा आसपास के जिलों से दूर रहने के निर्देश थे लेकिन वह आराम से अपने घर में सो रहा था। उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया। इसी तरह से सूरजकुंड क्षेत्र में हत्या के प्रयास का आरोपित युवक पकड़ा गया। इस तरह की कार्रवाई कोतवाली क्षेत्र के अलावा मोघट और पदमनगर क्षेत्र में भी की गई। सुबह 4 बजे तक कार्रवाई जारी रही।

बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए उठाया कदम
शहर में अपराधियों पर लगातार कार्रवाई जारी है। उन पर पूरी तरह से लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विशेष रूप से शनिवार का दिन चुना गया है। महीने में एक दिन बदमाशों के घर दबिश दी जाएगी। इसी कड़ी में पहली बार शनिवार को रात में पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। पुलिस की इस कार्रवाई से बदमाशों में हड़कंप मचा हुआ है। शनिवार रात हुई कार्रवाई को आमजन ने सराहा है। लोगों का कहना है कि इस तरह की दबिश से बदमाशों में डर का माहौल बना रहेगा। ऐसी कार्रवाई निरन्तर होती रहनी चाहिए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal